पेपर नं 12 (XII)अंतिम साक्ष्य बहुविकल्पी प्रश्न

--------------------------------------------------------------------------------------------

😀महत्वपूर्ण प्रश्न 😀

1) मीना मौसी पहली बार सुरेश की मंगनी पर प्रताप सिंह के घर आई थी|

2) बीजी के आदेश पर विकी सुरेश मीना को मीना मौसी कहने लगे|

3) मीना का पुनर्विवाह जगन के साथ हुआ था|

4) मीना को मास्टर जी ने जम्मू रेडियो स्टेशन से नियमित अनुबंध दिलवाए|

5)आदमी की मृत्यु के साथ उस आदमी का शरीर ही नहीं उसका नाम भी मर जाता है|

6) सुरेश  मीता को लेकर मुंबई  भाग गया था|

7) नीला सिंह अपने पिता की अकेली संतान थी|

8) विकी का असली नाम विवेक था|

9) कैलाश अध्यापिका की नौकरी करती थी|

10) सुरेश फौज में भर्ती हो गया था|

11) जगजीत सिंह की गजलें विकी को अच्छी लगती थी|

 12) बाबूजी शिकार के शौकीन थे|

13) लाला ने ₹5000 नगद देखकर मीना को चाचा चाची के पास वापस लौट आया|

14) जगन सूरज ढलते समय आलू छोले का ठेला लेकर चौक  निकल जाता|

15) कैलाश ने बीए पास करके B.Ed की उपाधि दी थी|

16) प्रताप सिंह अपने बड़े बेटे को चीफ इंजिनियर  बनाना चाहते थे|

17) मुल्क के लिए मरने वाला शहीद कहलाता है|

18) तपेदिक की बीमारी से बिजी की मृत्यु हुई|

19) सुरेश रजौरी पुंज की सीमाओं पर तैनात सिपाही था|

20) सुरेश की बेकारी वह बदहाली पर तरस खाकर मनीष ने उसे सेना में भर्ती होने का सुझाव दिया|

21) जा, यार! मौज  कर! दिल्ली तो रंगीन शहर है|

22) कैलाश-रमेश के बेटे का नाम मिट्ठू था|

23) मीना आकाशवाणी में नौकरी करती थी|

24) सुरेश राईफल  चलाने में   सिद्धहस्त  है था|

25) नीलासिंह  की मां को हार्ट अटैक आया, नीला के पापा बिजनेस ट्रिप पर बेंगलौर  गए थे|

26)वर्ष भर देखते ही जगन ने अपनी योजनाओं को कार्य रूप देना आरंभ किया|

27) विकी के अनुसार मीना मौसी ही बीजी की मृत्यु के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार है|

28 ) मीता  ने एक दिन किसी समाचार पत्र के लापता कालम में गुमशुदा लोगों के बीच अपना नाम पढा |

29 ) सिंह के पिता का दिल्ली शहर में अच्छा खासा था|

30) मीना कैलाश के माध्यम से प्रताप अखियां से जुड़ गई|

31) रमेश, कैलाश और मीना घूमने के लिए   तवी पूल के घाटों पर गए थे|

32) विकी मां को मीरा  पिक्चर देखने के लिए बहला रहा था|

33) बीजी  की मृत्यु के बाद बाबूजी को अनिद्रा रोग लग गया था|

34) राजपूत परिवार के बड़े पुजारी शर्मा जी रोज शाम आकर भगवत गीता का पाठ कर जाते|

35) बीजी  की आत्मा की शांति के लिए बुआ ने  उपाय सुझाए|

36) बाबूजी दफ्तर  जाते ही सुरेश यार दोस्तों की महफिलें जमाता|

37) जगन  के लिए मीना पत्नी ही नहीं, मात्र भोग्या थी |

38) कथा सतीसर उपन्यास  ‘और कितनी दूर’  नाम से दूरदर्शन धारावाहिक के रूप में प्रसारित हो चुका है|

39 ) विकी की जेब  महंगे रेस्तरां में  गार्लिक फिश और मटन कबाब खाने की इजाजत नहीं देती थी|

40) 'टुकड़े-टुकड़े दिन हुआ, धज्जी- धज्जी रात हुई, जिसकी जितनी झोली थी, उसको उतनी सौगात मिली|' इस ग़ज़ल की  गायिका मीनाकुमारी  है|

41) नील सिंह ने लेक्चररशिप जरूरत से ज्यादा शौक के लिए ही की थी|

42) एक बार होटल अशोका में नीला के बिल चुकाने पर विकी ने विरोध किया था|

43) विकी और नीला सिंह वोटिंग करने के इरादे से इंडिया गेट की तरफ निकले थे|

44) अंतिम साक्ष्य  उपन्यास में मीना अनमेल विवाह के शिकार हो जाती है|

45) कोठे वाली बाई से संगीत मास्टर ने अपनी कला का सौदा किया था|

46) चंद्रकांता के पिताजी का नाम रामचंद्र पंडित  है|

47) चंद्रकांता द्वारा लिखित पोशानुल   की वापसी  संस्मरण  प्रकार की रचना है|

48)चंद्रकांता की B.A. B.Ed तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में हुई थी|

49) चंद्रकांता को समग्र लेखन के लिए सन 2007 में वाग्मणि सम्मान से पुरस्कृत किया गया|

50) चंद्रकांता छह वर्ष की थी तभी उनकी माता का देहावसान हो गया|

51) गांधी मेमोरियल कॉलेज श्रीनगर से चंद्रकांता चंद्रकांता में B.Ed का कोर्स पूरा किया|

52) विक्की नीला सिंह कुतुबमीनार  के बालकों में कोई एकांत को ना खोज कर घंटों बैठा करते|

53) रमेश इंटरमीडिएट करने के बाद इंजीनियर के लिए  रांची चला गया|

54) बीजी  का दिल भी बड़ा नाजुक था|

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

💥अतिरिक्त प्रश्न 💥

पेपर नं १२

विधा विशेष का अध्ययन(अंतिम साक्ष्य)

बहुविकल्पी प्रश्न २०२०-२१

1) 'अंतिम साक्ष्य' उपन्यास का प्रकाशन सन 1990 में हुआ है|

2) 'अंतिम साक्ष्य' उपन्यास की लेखिका चंद्रकांता है।

3) ‘अंतिम साक्ष्य’ इस उपन्यास की कथावस्तु 10 अंकों में प्रस्तुत है|

3) 'अंतिम साक्ष्य' जीवन के खट्टी मीठी यादों की साक्ष्य है।

4) ‘अंतिम साक्ष्य’ उपन्यास पूर्वदीप्ती शैली में लिखा है|

5) 'अंतिम साक्ष्य ' उपन्यास स्त्री जीवन से जुड़ा हुआ है।

6) 'अंतिम साक्ष्य' उपन्यास के नायक प्रताप सिंह है।

7) 'अंतिम साक्ष्य' उपन्यास की प्रमुख नायिका मीना का है।

8) 'अंतिम साक्ष्य' उपन्यास मात्र 'स्त्री विमर्श के साथ जुड़ा हुआ उपन्यास नहीं है', ऐसा चंद्रकांता ने कहां है।

9) 'अंतिम साक्ष्य ' उपन्यास के प्रताप सिंह को बच्चे बाऊजी कहकर पुकारते हैं।

10) 'अंतिम साक्ष्य ' उपन्यास के प्रताप सिंह को दो बच्चे हैं|

11) 'अंतिम साक्ष्य' उपन्यास में प्रताप सिंह के प्रियसी का नाम मीना है।

12) बीजी के बड़े बेटे का नाम सुरेश है।

13) बीजी के छोटे बेटे का नाम विकी है।

14)'अंतिम साक्ष्य' उपन्यास में पति के प्रति समर्पित नारी बीजी है।

15). 'अंतिम साक्ष्य' उपन्यास में बीजी के टूटने की कहानी है।

16). 'अंतिम साक्ष्य' उपन्यास में पुरुष सत्ताक समाज की लौह श्रृंखलाओं से लहू लुहान, रूढ़ नैतिकता ओं की जकड़नों से मीना मुक्ति के रास्ते तलाशती है।

17) मीना का पालन पोषण चाचा -चाची करते हैं।

18) बीजी के लिए प्रताप सिंह ठाकुर है।

19) मीना की पहली शादी 12 वर्ष की उम्र में होती है।

20) मीना की पहली शादी 50 साल के लाला के साथ होती है।

21) मीना की पहली शादी 50 साल के लाला के साथ होती है।

22) मीना की दूसरी शादी जगन के साथ होती है।

23) जगन मीना को मदनसिंह दलाल के माध्यम से एक कोठेवाली को बेचता है।

24) 'अंतिम साक्ष्य' इस उपन्यास में कैलाश -रमेश का सफल दंपति जीवन चित्रित है।

25) कैलाश और रमेश की बेटे का नाम मिठ्ठू है|

26) मीना मौसी पहली बार सुरेश की मंगनी पर प्रतापसिंह के घर आई थी|

27) ‘अंतिम साक्ष्य’ उपन्यास में मीना रेडियो कलाकार है|

28) मीना जम्मू के रेडियो स्टेशन पर काम करती है|

29) कोठेवाली से मास्टर मीना को छुडवाते है|

30) बीजी के मृत्यु के बाद बाऊजी मीना मौसी घर लेकर आते है|

31) ‘अंतिम साक्ष्य’ उपन्यास का सुरेश आर्मी में भर्ती होता है|

32) एम.एस्सी. करनेके बाद विकी दिल्ली शहर में नौकरी करता है|

33) दिल्ली में विकी मुलाकात मिस. नीला सिंह से होती है|

34) चाची ने जगन के साथ का मीना का सौदा ५००० रुपये में करती है|

35) मीना की सहेली का नाम कैलाश है|

36) कैलाश की शिक्षा बी.ए.बी.एड. तक हुई है|

37) विकी का वास्तविक नाम विवेक है|

38) जगन मीना को धोका देता है|

39)अंतिम साक्ष्य उपन्यास में कैलाश -रमेश का आंतरजातिय प्रेमविवाह हुआ है |

40) कॉलेज के दिनों में विकी तनु से प्यार करता था|

41) तनु गुप्ता सर की बेटी है |

42) प्रताप और मीना को संगीत में रुचि थी|

43) रमेश इंटरमीडिएट करने के बाद इंजीनियरींग के लिये रांची

चला गया था|

44) रमेश कायस्थ जाति से संबंध रखता है|

45) नीला सिंह के पिताजी बिजिनेस के सिलसिले में बंगलौर

चले गये थे|

46) नीला सिंह की मां को हार्ट अटैक आता है |

47) विकी जम्मू में रहता है|

48) ‘इस औरत ने जिंदगी में बहुत कुछ सहा है, मालूम नहीं अभी आगे क्या-क्या देखना होगा? बाऊ जी ने कहा।

49)’पोती की उम्र की लड़की को घर में नहीं रखूंगा’ लाला ने कहा।

50) ‘लड़कियों को अपना ही घर भला, कब कैसा वक्त आए? किसे मालूम’ चाची कहती है|

51) ‘यहां जो एक बार आता है, वापस नहीं जाता| इस घर के दरवाजों के सिवाय अब सभी दरवाजे तुम्हारे लिए बंद हो गए’ कोठेवाली ने कहा है|

52) मास्टर जी अपने उम्र भर के दुष्कर्म का प्रायश्चित करना चाहते थे।

53) मास्टर जी के दो बच्चे हैं।

54) बिजी और ठाकुर के घर में दया नामक नौकर काम करता है।

55) क्या जासूसी करने आई थी बाऊ जी कहते है|

56) ‘उम्र भर का जहर तूने मेरे लिए ही संजोया रखा था सर्पिणी’ बीजी ने कहा |

57)बाऊ जी ने बीजी का विश्वासघात किया था।

58)’जो जीते हैं वे भोंगते हैं सुख भी और दु:ख भी’ मीना का वाक्य है|

59) बीजी के मृत्यु के बाद बाऊ जी का घर टूट गया, जो अंत तक जुड़ न सका।

60) मिता को लेकर सुरेश मुंबई भाग गया था।

61)सुरेश को मनीष ने सेना में भर्ती होने का सुझाव दिया था।

62)बाऊजी के बेटे अपनी मां की मौत का जिम्मेदार मीना मौसी को मानते हैं|

63)सुरेश और विकी अपनी मां की जगह मीना मौसी को नहीं दे सके।

64)बाऊजी और बीजी का बेटा सुरेश आवारागर्दी करने वाला निकला।

65)मिस नीला सिंह पंकज को पसंद करती थी।

66)बाऊजी ने सुरेश को घर से बाहर निकाल दिया था।

67)सुरेश ने गुप्ता सर पर चाकू से हमला किया था।

68)तनु गुप्ता साहब की बेटी थी।

69)मिस नीला सिंह पेशे से संगीत की अध्यापिका है ।

70) बिजी के मृत्यु के तेरह दिन बाद ही बाऊ जी मीना मौसी को घर लेकर आते हैं।

71)बाबूजी, बिजी, मीना मौसी, सुरेश सभी की इतनी सी आकांक्षाएं और आकांक्षाओं का साक्षी यह ढक्की का आखिरी मकान।

71)बाऊ जी की मृत्यु के बाद विकी अपना घर धर्मार्थ संस्था को बेचता है।

72)अंतिम साक्ष्य के रूप में खड़ा ढकी के आखिरी मकान की जगह पर आगे धर्मशाला बनती है।

73) मीना को संगीत मास्टर सिखाते है|

74) बाऊ जी जब बिमार थे, तब सुरेश रजौरीपुंज के सीमाओं पर तैनात था|

75) बीजी के आदेश पर ही विकी- सुरेश मीना को मीना मौसी कहने लगे थे |

76) परिवार के पालन-पोषण के लिये मास्टर कोठेवाली बाई के साथ अपनी कला का सौदा करते है|

77) मीनू को मास्टर जी के रूप में देवदूत मिलते है|

78) बीजी के साथ विश्वासघात के बाद बाऊ जी एक महिने के लिये टूर पर चले जाते है|

79) ‘अंतिम साक्ष्य’ उपन्यास का उद्देश स्त्री को पुरुषों के समान दिखाना हैं|

80) उम्र के पच्चीस वर्ष क्रूरता और शोषण सहती मीना के लिए ठाकुर का प्रेम संजीवनी बन जाता है|

81) चाची ने लाला को मीना की उम्र बीस साल बताई थी|

82) बीजी और प्रताप से मीना की जान-पहचान कैलाश के कारण होती है|

83) लाला के तीन लडके थे|

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

🔏अंतिम साक्ष्य प्रश्न लिंक 🔐

https://sites.google.com/view/drhemlatakateprofile/%E0%A4%85%E0%A4%A4%E0%A4%AE-%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A4%B7%E0%A4%AF-%E0%A4%AC%E0%A4%B9%E0%A4%B5%E0%A4%95%E0%A4%B2%E0%A4%AA

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------📗University Book 📗



-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

👀अन्य कॉलेज के  प्रश्न 👀

ttps://drive.google.com/file/d/1u_0jvG4jbd8Pk_VNfvZmHFjGsrvEIXm9/view?usp=sharing

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ